तीन माह के बाद भी नहीं बना नगर निगम का मुख्य द्वार
मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट
नगर निगम तीन माह के बाद भी अपने भवन के लिए मुख्य द्वार नहीं बना सका है। मुख्य द्वार के लिए किस्तों में काम करवाने से नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। 20 दिन के काम को नगर निगम तीन महीने में भी पूरा नहीं कर पाया है। इससे गेट के लिए लगाए गए लोहा के एंगल भी अब जंग लगने से खराब होने लगे हैं।
शहर के बीच खड़े निर्माणाधीन गेट का कार्य फरवरी में शुरू किया गया था। पहले गांधी भवन के साथ मुख्य द्वार लगाने की योजना थी, लेकिन विरोध शुरू हुआ तो स्थान बदल दिया गया। हालांकि वर्तमान में गेट का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। मगर गेट के निर्माण के लिए लगाए लोहे पर जंग लगना शुरू हो गया है। पहले आचार संहिता के दौरान भी काम जारी था, लेकिन बाद में अचानक इसे रोक दिया गया।
बता दें कि जहां नगर निगम गेट बना रहा है, वहां कुछ दुकानदार सब्जी की दुकानें लगाते हैं। ऐसे में जब गेट पूरी तरह
तैयार हो जाएगा तो इन्हें यहां से हटा दिया जाएगा। हालांकि गेट के बिना भी नगर निगम की गाड़ियां अब कार्यालय तक पहुंच रही हैं।नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र भट्ट ने कहा कि दो या तीन दिन में निर्माणाधीन गेट का काम शुरू करवा दिया जाएगा। ठेकेदार के रिश्तेदार की शादी के चलते काम रोका गया था। जल्द इसे पूरा करवा दिया जाएगा।
0 Comments