Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कार चोईनाला में दुर्घटनाग्रस्त

           स्थानीय विधायक ने शोक जताया, चोईनाला में कार दुर्घटना में चार लोगों की  'मौत'

कुल्लू, ब्यूरो रिपोर्ट 

राणाबाग-करशाला मार्ग पर चोईनाला में कुल्लू पुलिस थाना आनी के अंतर्गत एक मारुति आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आनी से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची है। 


मृतकों की पहचान पुलिस ने सुरेंद्र कुमार चालक (40) पुत्र धर्मचन्द और सुशील कुमार (36) पुत्र मनसा राम, दोनों बिशल डाकघर डिगेढ निवासी हैं; बीर सिंह (43) पुत्र मोती राम और संजीव कुमार (34) पुत्र रोशन लाल, दोनों खनेरी डाकघर डिगेढ निवासी हैं। समाचार मिलते ही आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस दुर्घटना का कारण खोजने में लगी है।




Post a Comment

0 Comments