चंद्रा नदी का बहाव रुका जब हिमखंड अटल टनल के उत्तरी पोर्टल के पास गिरा
लाहौल-स्पीति, ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के अटल टनल में हिमखंड गिरा है, जो रोहतांग के पश्चिमी पोर्टल के निकट है। हिमखंड गिरने से चंद्रा नदी का बहाव रुका हुआ है। लाहौल-स्पीति पुलिस ने लोगों को बार-बार चेतावनी दी है कि नदी के तट पर न जाएं।
रोहतांग के नार्थ पोर्टल के निकट एक हिमखंड गिरने से चंद्रा नदी का बहाव बाधित हो गया है, जो अटल टनल से जुड़ा हुआ है। लाहौल-स्पीति पुलिस ने लाउडस्पीकर से पर्यटकों को सिस्सू और आसपास के क्षेत्रों में नदी के तट पर नहीं जाना चाहिए।
नदी कभी भी विचित्र दिख सकती है। सिस्सू की ओर कभी भी नदी का जलस्तर बढ़ सकता है। ताकि पर्यटक अनजाने में नदी तट की ओर न चले, पुलिस ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग शुरू कर दी है।
0 Comments