Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मानाली के नलिन प्रभात ने एनएसजी का पदभार ग्रहण किया

   स्थानीय नेताओं और सीएम सुक्खू ने मानाली के नलिन प्रभात को एनएसजी प्रमुख पद पर बधाई दी

कुल्लू, ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के मनाली से आईपीएस नलिन प्रभात को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का प्रमुख बनाया गया है। उनका घर हिडिंबा मंदिर मार्ग पर है। 


सोमवार को वह अपना काम करेंगे। 2028 तक वह अपने पद पर रहेगा। मनाली के लोग उनकी इस पद पर नियुक्ति को लेकर उत्साहित हैं। मनाली के लोगों का कहना है कि नलिन प्रभात ने ईमानदारी और कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। 


उन्होंने राज्य का नाम रोशन किया है और देश के इतने बड़े पद पर पहुंच गए हैं। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने नलिन प्रभात को एनएसजी का प्रमुख नियुक्त करने पर बधाई दी है। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि इससे सिर्फ मनाली नहीं बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम उज्ज्वल हुआ है। 


वे एनएसजी के महत्वपूर्ण पद पर पहुंचकर मनाली और हिमाचल को गौरवान्वित किया है। गौरतलब है कि देश में होने वाली आतंकी घटनाओं पर एनएसजी देश की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी है।



Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश में रंगड़ों के काटने की घटनाएं लगातार आ रही है सामने