पुलिस ने 545 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को पकड़ा
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस ने 545 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को पकड़ा है। पुलिस थाना भुंतर की टीम ने बगीचा में गश्त के दौरान एक दुकान की तलाशी ली। इस दौरान अमी चंद (40) निवासी बगीचा, डाकघर पिपलागे तहसील भुंतर के कब्जे से 78 ग्राम चरस बरामद हुई।मामले में पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने गश्त के दौरान तलोगी में किशोरी लाल (31) निवासी गांव जिंदी, डाकघर शालंग, तहसील एवं जिला कुल्लू के कब्जे से 467 ग्राम चरस बरामद की।
बंजार उपमंडल के अति दुर्गम गांव शपनील में पुलिस ने अफीम की अवैध खेती पकड़ी है।गांव शपनील के आरोपी केहर सिंह के बगीचों में सेब के पेड़ों के बीच में अफीम के 4760 पौधे बरामद किए। एक अज्ञात व्यक्ति के खेत में भी अफीम के 600 पौधे बरामद किए। आरोपी दिले राम के खेत में अफीम के 5098 पौधे पकड़े। सैंपल लेने के साथ पुलिस ने अफीम की खेती नष्ट कर दी है। एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि चरस के साथ पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ चल रही है।
0 Comments