जल शक्ति विभाग परागपुर में एसडीओ और जेई पदों की मांग
काँगड़ा , ब्यूरो रिपोर्ट
जल शक्ति विभाग मंडल परागपुर में उपमंडल अधिकारी और कनिष्ठ अभियंता के पदों की आवश्यकता बढ़ गई है। जल शक्ति विभाग मंडल परागपुर में सरकार ने अधिशासी अभियंता का पद बनाया है, लेकिन एसडीओ और जेई का पद नहीं बनाया है।
जबकि आम लोगों को काम करवाने के लिए अधिशासी अभियंता से ठेकेदारों को ज्यादातर काम मिलता है, एसडीओ और जेई ही आवश्यक हैं। ऐसे में अजय, संजय, दीपक, कृष्ण गोपाल, राजेश, राहुल, अमित, ऋषभ, सुरेश, कमलेश और कर्ण ने जल शक्ति विभाग के प्रधान सचिव से मांग की है कि विभाग के परागपुर मंडल में एसडीओ और जेई के दोनों पदों को रिक्त कर दिया जाए. मामले की गंभीरता को देखते हुए। इससे स्थानीय लोगों को उपमंडल अधिकारी और कनिष्ठ अभियंता से मिलने के लिए अन्यंत्रस्थल पर नहीं जाना पड़ा।
0 Comments