Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

परागपुर में जल शक्ति विभाग ने एसडीओ और जेई पदों की भर्ती पर मांग

                                          जल शक्ति विभाग परागपुर में एसडीओ और जेई पदों की मांग

काँगड़ा , ब्यूरो रिपोर्ट

जल शक्ति विभाग मंडल परागपुर में उपमंडल अधिकारी और कनिष्ठ अभियंता के पदों की आवश्यकता बढ़ गई है। जल शक्ति विभाग मंडल परागपुर में सरकार ने अधिशासी अभियंता का पद बनाया है, लेकिन एसडीओ और जेई का पद नहीं बनाया है। 


जबकि आम लोगों को काम करवाने के लिए अधिशासी अभियंता से ठेकेदारों को ज्यादातर काम मिलता है, एसडीओ और जेई ही आवश्यक हैं। ऐसे में अजय, संजय, दीपक, कृष्ण गोपाल, राजेश, राहुल, अमित, ऋषभ, सुरेश, कमलेश और कर्ण ने जल शक्ति विभाग के प्रधान सचिव से मांग की है कि विभाग के परागपुर मंडल में एसडीओ और जेई के दोनों पदों को रिक्त कर दिया जाए. मामले की गंभीरता को देखते हुए। इससे स्थानीय लोगों को उपमंडल अधिकारी और कनिष्ठ अभियंता से मिलने के लिए अन्यंत्रस्थल पर नहीं जाना पड़ा।




Post a Comment

0 Comments

किस प्रस्ताव को लेकर विपक्ष से राज्य सरकार ने माँगा सहयोग