Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मनाली के अलेउ इलाके में हुई वारदात, मामला दर्ज

                                                      बिहार के युवक को घोंपा चाकू, 8000 छीने

कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट 

पर्यटन नगरी मनाली में सोमवार रात बिहार के एक युवक से तीन युवकों ने बुरी तरह से मारपीट की। अलेउ इलाके में हुई इस वारदात में युवक को चाकू घोंप दिया। आरोपी 8,000 छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों बिहार के ही बताए जा रहे हैं।

विजय कुमार पुत्र सोना लालसा निवासी मनपुरा बाजार छपरा जिला सारन, बिहार ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके भाई को तीन युवकों ने चाकू घोंप दिया। वह अपने परिवार के साथ चचोगा में किराए के मकान में रहता है। सोमवार को भाई लक्ष्मन कुमार ताउ के बेटे धर्मेंद्र कुमार से क्वार्टर में पैसे लाने गया था।वापसी पर शाम को लक्ष्मन ने फोन कर बताया कि इसके साथ गुड्डू, अरविंद और इदिश ने मारपीट की। तीनों बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने चाकू मारकर लक्ष्मन से 8000 रुपये भी छीन लिए। लक्ष्मन को इलाज के लिए मनाली अस्पताल लाया गया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। 






Post a Comment

0 Comments