आचार संहिता से लटकी जलशक्ति विभाग की छह परियोजनाएं
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
आदर्श आचार संहिता ने कांगड़ा जिला में विकास की रफ्तार रोक दी है। चुनावी आचार संहिता के कारण कई जरूरी परियोजनाओं के कार्य लटक गए हैं। परियोजनाओं के कार्य में देरी के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पर रहा।दरअसल जलशक्ति विभाग ने करीब आधा दर्जन परियोजनाओं की डीपीआर बनाकर सरकार को बजट स्वीकृति के लिए भेजी थी। इसमें तीन पेयजल स्कीमें, दो बाढ़ नियंत्रण और एक सीवरेज योजना का कार्य शामिल है।
खास बात यह है कि अगर बाढ़ नियंत्रण कार्य का बरसात से पूर्व नहीं हुआ तो आगामी दिनों में बरसात के मौसम में और नुकसान हो सकता है। सरकार के स्तर पर इन परियोजनाओं के लिए बजट की स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन लोकसभा और विधानसभा चुनाव के कारण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी नई परियोजना के टेंडर अवार्ड नहीं किए जा सकते। अब आदर्श आचार संहिता हटने के बाद ही टेंडर अवार्ड होगा। तब तक लोगों को इंतजार करना पड़ेगा।जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता सुमित विमल कटोच ने कहा कि आदर्श आचार संहिता हटने के बाद जल्द ही नए विकास के कार्यों के टेंडर अवार्ड किए जाएंगे।
0 Comments