सीवरेज चैंबर लीक, विभाग नहीं ले रहा सुध
चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट
लंबे समय से पुराने बस स्टैंड के पास सीवरेज चैंबर लीकेज हो रहा है, लेकिन इसकी सुध लेना जलशक्ति विभाग ने उचित नहीं समझा है।इन दिनों हो रही बारिश के कारण सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। इस कारण लाेगाें को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि, कई बार विभाग को लोगों ने सीवरेज चैंबर को दुरुस्त करने के लिए अवगत करवाया है, मगर समस्या जस की तस बनी हुई है। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों ने जलशक्ति विभाग से मांग उठाई है कि लीक हो सीवरेज चैंबर को जल्द से जल्द ठीक किया जाए।विद्युत उपमंडल चुवाड़ी के तहत 100 केवी सुदली चौक में जरूरी रखरखाव के चलते 1 मई को चुवाड़ी परिक्षेत्र में सुबह 10:00 से 5: 00 बजे या कार्य समाप्ति तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता राकेश वर्मा ने कहा कि ट्रांसफार्मर का शटडाउन मौसम की अनुकूल परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। उन्होंने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग करने का आह्वान किया है।
https://www.cgc.ac.in/course/all-courses/?utm_source=himchalfirstfast&utm_medium=babushahi&utm_campaign=himchalfirstfast
0 Comments