Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चुराह में मूसलाधार बारिश के बाद मवेशी चराने गई महिला लापता

                                                            भरमौर-पठानकोट हाईवे पर भूस्खलन

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

मूसलाधार बारिश से भरमौर-पठानकोट हाईवे रजेरा, करियां, चनेड़ के समीप भारी भूस्खलन से अल सुबह से बीच-बीच में बंद होता रहा। हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थमने से नौकरीपेशा लोगों, स्कूली बच्चों और दिहाड़ी लगाने के लिए जिला मुख्यालय का रुख करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं चुराह उपमंडल के गांव मंगली निवासी हेमराज की पत्नी भेड़-बकरियों को चराने के लिए गांव से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित नाले में गई थी।

लेकिन, मूसलाधार बारिश के बाद से लेकर अब तक उसका कोई भी सुराग नहीं चल पाया है। परिवार के सदस्य सोमवार मध्यरात्रि तक महिला को तलाशने में जुटे रहे। वहीं, मंगलवार को एसडीएम चुराह, तहसीलदार चुराह भी मौके पर पहुंचे और महिला की तलाश में चलाए गए सर्च ऑपरेशन को ओर तेज करने की बात कही। एसडीएम चुराह शशि पाल शर्मा ने बताया कि मंगली गांव की एक महिला मूसलाधार बारिश के बाद से लापता है। महिला की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।




https://www.cgc.ac.in/course/all-courses/?utm_source=himchalfirstfast&utm_medium=babushahi&utm_campaign=himchalfirstfast

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका