लाहौल-स्पीति की घाटी में बढ़ने लगी रौनक
लाहौल-स्पीति,ब्यूरो रिपोर्ट
लाहौल-स्पीति प्रशासन ने लाहौल की चंद्राघाटी के कुठ बिहाल को सैलानियों के लिए बहाल कर दिया है। ऐसे में तीन-चार दिन तक मौसम खराब रहने के बाद बुधवार को यहां सैलानियों की खूब भीड़ उमड़ी। यह स्नो प्वाइंट अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल से चार किलोमीटर आगे कोकसर के समीप है।
मौसम खुलने के बाद यहां काफी सैलानी पहुंचे। यहां पर्यटकों ने ट्यूब स्लाइडिंग के साथ स्की प्रशिक्षकों की ओर से स्कीइंग के गुर भी सीखे। कुठ बिहाल का स्नो प्वाइंट एक खुले मैदान में है, जहां सैलानियों को मस्ती करने के लिए खुली जगह है। यहां पर सैलानियों ने बर्फ के साथ अठखेलियां कर सेल्फी और फोटो खींचे। सैलानियों की उमड़ रही भीड़ से यहां कारोबारियों ने अपना कारोबार शुरू कर दिया है। इससे कई स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है। वहीं सिस्सू के साथ नॉर्थ पोर्टल में भी सुबह से शाम तक सैलानियों ने बर्फ के बीच जमकर मस्ती की।
0 Comments