Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ज्वालामुखी मंदिर - 80 लाख रुपये का चढ़ावा नौ दिनों में, 1.20 लाख रुपये से नवाया शीश

                नौ दिन में 80 लाख रुपये चढ़ावा, 1.20 लाख ने नवाया शीश ज्वालामुखी मंदिर में

काँगड़ा , ब्यूरो रिपोर्ट 

ज्वालामुखी मंदिर में चैत्र नवरात्र शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुए। उपमंडल प्रशासन की व्यापक व्यस्थाओं के कारण नवरात्रों में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रही और श्रद्धालुओं ने खुले दिल से चढ़ावा चढ़ाया। मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि चैत्र नवरात्र के नौ दिनों में श्रद्धालुओं ने 80,2851 रुपये का चढ़ावा दिया। 


इसके अलावा चैत्र नवरात्र में 1.20 लाख लोगों ने पवित्र ज्योतियों का दर्शन किया। भक्तों ने 2023 के चैत्र नवरात्र के नौ दिनों में 72,14,758 रुपये खर्च किए। इस बार राशि लगभग आठ लाख रुपये बढ़ी। इसके अलावा, 2023 में श्रद्धालुओं ने 33 अमेरिकी डॉलर की विदेशी मुद्रा, चार किलो 792 ग्राम चांदी और नौ ग्राम 500 मिलीग्राम सोना अर्पित किए।


 2024 में मंदिर न्यास ने सुरक्षा के कारण सोने-चांदी की सूचना नहीं दी। मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि नवरात्र में लंगर व्यवस्था भी सही रही थी और श्रद्धालुओं को तीन समय के भोजन की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षात्मक प्रणाली, पार्किंग, यातायात, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों ने भी असामाजिक लोगों पर नजर रखी। 



Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक