Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मकान में छिपा कर रखी 60 बोतल अवैध शराब पकड़ी, मामला दर्ज

                                      60 बोतल अवैध शराब पकड़ी गई, घर में छिपी हुई थी
शाहपुर ,  रिपोर्ट  नवीन शर्मा 

बीती रात पुलिस ने दविश देकर पुलिस थाना शाहपुर के अंर्तगत हारचक्कियां उपतहसील के तहत मनेई गांव में अवैध शराब पकड़ी है। जिसकी क्षेत्र में खासी चर्चा है। 


जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव के दर्शन सिंह के मकान में अवैध शराब रखी है। जिस पर एडिशनल एसएचओ करतार सिंह ठाकुर के नेतृत्व में  पुलिस टीम ने जब दर्शन सिंह पुत्र माली राम निवासी मनेई के मकान में दविश दी तो तलाशी के दौरान 60 बोतल संतरा मार्का देसी  शराब की बरामद की गई। 


मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी शाहपुर  सुरजीत राणा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिस आधार पर पुलिस टीम ने दविश दी तो एक मकान में 60 बोतल अवैध शराब की पकड़कर आरोपी दर्शन कुमार के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।



Post a Comment

0 Comments

इल्मा अफरोज का पक्ष ठीक से नहीं लिया