Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चामुंडा मंदिर में 56 भोग लगाए गए

                                          चामुंडा मंदिर में 56 भोग, मां को नया सिंदूर अर्पित

कांगड़ा, ब्यूरो रिपोर्ट 

नौ से 17 अप्रैल तक चले चैत्र नवरात्र में सप्तमी और अष्टमी एक साथ होने के कारण सोमवार को मां चामुंडा का पुराना सिंदूर उतारकर नया सिंदूर अर्पित किया गया। इस दौरान मां को 56 प्रकार के देसी घी से बने व्यंजनों का भोजन दिया गया। 


17 अप्रैल को यज्ञशाला में पूरी पूर्णाहुति होगी। सुभाष मुख्य यजमान और अविनाश सहायक यजमान ने नवरात्र के दौरान यज्ञशाला में पूजा की। वहीं, मनोज कुमार और अनूप कुमार ने यजमान के रूप में पूजा की, आदि हिमानी चामुंडा में भी नवरात्र उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 


इस नवरात्र में महायज्ञ में शतचंडी दुर्गा पाठ, रुद्राभिषेक, सवा लक्ष गायत्री जाप, रामायण पाठ, देवी भागवत पुराण पाठ, दुर्गा बीज मंत्र जाप किया जाएगा. हर दिन गणपति, दुर्गा, नवग्रह, कलश और मंडप में स्थापित देवों का पूजन किया जाएगा। मानवता के सहयोग से विश्व कल्याण का यह महायज्ञ आयोजित किया गया था। वहीं, नवरात्र मेले के दौरान 37 पुलिसकर्मी और 15 होमगार्ड के जवान सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं।








Post a Comment

0 Comments

आखिर अभी तक गगल हवाई अड्डा के विस्तारीकरण के मामले में कुछ नहीं है स्पष्ट