अदालत ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे
हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस थाना सदर हमीरपुर के तहत पुलिस ने तीन युवकों से 542 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार रविवार रात को पुलिस ने डुग्घा के पास नाका लगाया था।
इस दौरान पुलिस ने एक गाड़ी को जांच के लिए रोका तो उसमें सवार युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गए। शक के आधार पर पुलिस ने जब वाहन की जांच की तो उसमें 542 ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर पुलिस ने गाड़ी में सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।युवकों की पहचान अनिल कुमार निवासी नियाटी डाकघर रंगस हमीरपुर, अनिल चंदेल निवासी करौर, तहसील बंगाणा, जिला ऊना और विजय कुमार निवासी कंदला तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई है। उधर, पुलिस ने सोमवार को तीनों युवकों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक हमीरपुर पदम चंद ने कहा कि चरस के साथ गिरफ्तार तीनों युवकों को न्यायालय में पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि यह चरस कहां से लाए थे और कहां लेकर जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Comments