33 लाख 37 हजार रुपये का चढ़ावा बाबा बालक नाथ मंदिर में
हमीरपुर, ब्यूरो रिपोर्ट
15 हजार लोगों ने बुधवार को उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में पवित्र गुफा का दर्शन किया। 13 अप्रैल को मेले का समापन होगा, लेकिन इस बार मंदिर में करोड़ों रुपये का चढ़ावा चढ़ने की उम्मीद है।
मंदिर में बुधवार को दर्शन करने वाले लोगों ने 33 लाख 37 हजार 745 रुपये की नकदी चढ़ाई की। नकद चढ़ावे के साथ श्रद्धालुओं ने मंदिर में 9 ग्राम 730 मिलीग्राम सोना, 98 ग्राम 920 मिलीग्राम चांदी तथा विदेशी मुद्रा के 215 पौंड, यूएसए के 743, कनाडा के 245 डॉलर, यूएई के 20 दिरहम, 15 यूरो तथा ऑस्ट्रेलिया के 70 डॉलर, न्यूजीलैंड के 30 डॉलर अर्पित किए।
हजारों लोगों ने बाबा की गुफा में शीश नवाकर पूजा की। इस बारे में मंदिर अधिकारी धर्मपाल नेगी ने बताया कि श्रद्धालुओं ने बुधवार को बाबा की सेवा में 33 लाख 37 हजार 745 रुपये की नकद चढ़ावा दी।
0 Comments