रोहतांग दर्रा और कोकसर में बर्फबारी
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
मौसम के मिजाज में आए बदलाव के बाद अप्रैल के महीने में भी हिमाचल में बर्फबारी का सिलसिला नहीं थम रहा। मौसम विज्ञान केंद्र ने 22 और 23 अप्रैल के लिए बारिश बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को रोहतांग दर्रा और कोकसर में बर्फबारी हुई। कुल्लू, चंबा और धर्मशाला में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई। आगामी 27 अप्रैल तक हिमाचल में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने का पूर्वानुमान है।
जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। शनिवार रात लाहौल में रोहतांग दर्रा, कोकसर, अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल, सिस्सू आदि क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, जबकि कुल्लू में बारिश हुई। रोहतांग दर्रा में 12 सेंटीमीटर और कोकसर में पांच सेंटीमीटर बर्फ गिरी। रविवार सुबह 9:00 बजे के बाद मौसम खुला और धूप खिली। धूप खिलने के बाद कोकसर और अटल टनल रोहतांग के आसपास गिरी बर्फ पिघल गई। सैलानियों की आवाजाही पर इससे कोई असर पर नहीं पड़ा।इससे पहले कुल्लू में भी बारिश हुई। मौसम का मिजाज इस बार बिगड़ा हुआ है। कभी सुबह तो कभी शाम के समय अचानक से बादल बरस रहे हैं। रविवार दोपहर तीन बजे के बाद कोकसर व रोहतांग दर्रा में बर्फबारी हुई।
0 Comments