Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हथियार की लाइसेंसी को 20 अप्रैल तक जमा करवाने का आदेश

                                        20 अप्रैल तक लाइसेंसी हथियारों की जमा करवाएं

ऊना , ब्यूरो रिपोर्ट 

ऊना जिले में लोकसभा और दो विधानसभा उपचुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने के लिए, जिला दंडाधिकारी ऊना जतिन लाल ने सभी शस्त्रधारकों को 20 अप्रैल तक अपने लाइसेंसी हथियार जमा करने का आदेश दिया है। 


अंतिम तिथि पहले 25 मार्च थी, लेकिन इसे 20 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया। उन्होंने सभी शस्त्रधारकों से 20 अप्रैल तक अपने हथियार और गोला बारूद को निकटतम पुलिस थानों या अधिकृत शस्त्र डीलर या शस्त्र घर में जमा करने को कहा है। उनका कहना था कि आदेशों की अवहेलना करने वालों पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 


ड्यूटी पर तैनात सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों, होमगार्डों, पुलिसकर्मियों, राष्ट्रीयकृत-अधिसूचित वाणिज्यिक बैंकों के सुरक्षा गार्डों और कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले कर्मचारियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन की खेल स्पर्धाओं में भाग लेने वाले सदस्यों को भी आदेशों से छूट मिलेगी।



Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक