फतेहपुर बिधान सभा क्षेत्र में शिव शक्ति एकता ने 11वां वार्षिक जागरण का भव्य आयोजन किया
शाहपुर , रिपोर्ट नवीन शर्मा
फतेहपुर बिधान सभा क्षेत्र के तहत शिव शक्ति एकता युवक मंडल कंदोर द्बारा 11वां वार्षिक जागरण हर बर्ष की भांति 6 अप्रैल को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है!
इस महामाई के जागरण मै हिमाचल की बेटी बंदना धीमान व रोहित ठाकुर माँ कि महिमा का गुणगान करेंगे!शिव शक्ति एकता युवक मंडल कंदोर के संयोजक रिंकू कनदोरिया नै जानकारी देते हुए वताया कि माँ के दरबार मै मोनू जटाधारी करनाल वाले की झांकीयो की बिशेष हाजरी होगी! उनहोंने वताया कि दिव्य जयोति शोभा यात्रा भरमाड़ गुरुद्वारा से 11बजे पैदल यात्रा शुरू होगी और तीन किलोमीटर का सफर तय करके शाम को महामाई के पंडाल मे पहुंचेगी!
0 Comments