Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अब ड्रोन कि मदद से सप्लाई कि जा रही है दवाईया

                            बिना परमिट के ड्रोन से नेरचौक से हमीरपुर दवा भेजने का मामला दर्ज

हमीरपुर, ब्यूरो रिपोर्ट 

सदर थाना हमीरपुर में ड्रोन के बिना परमिट के नेरचौक से हमीरपुर के लिए दवा भेजने का मामला दर्ज किया गया है। कांगड़ा जिले के एक व्यक्ति ने इस काम के लिए चार-पांच महीने से एक स्थानीय निवासी के घर का लेंटर किराये पर लिया था। कुछ अन्य लोग भी इस काम में हैं।


मंगलवार को पुलिस को पता चला कि गाहलियां गांव में एक निजी स्कूल के पास एक ड्रोन गिरा हुआ है। एसएचओ हमीरपुर हरीश गुलेरिया ने पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि अभिषेक नामक व्यक्ति अपने साथ गिरे हुए ड्रोन को गांव घनाला में ले गया है।  


जब पुलिस गांव घनाला पहुंची, स्थानीय वार्ड सदस्यों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में अभिषेक (कांगड़ा जिले के शाहपुर गांव बुशहरा निवासी) की तलाशी हुई, तो वहां एक ड्रोन पाया गया। अभिषेक ने पुलिस से ड्रोन से जुड़े दस्तावेज मांगे, लेकिन वह कोई भी परमिट या अनुमति पत्र नहीं दे सका। उसके खिलाफ थाना सदर हमीरपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच जारी है, पुलिस अधीक्षक पदम सिंह ने कहा।



Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी