पर्यटन कारोबार भी इस वीकेंड कम होने का अनुमान है, क्योंकि होटलों में अग्रिम बुकिंग कम हैं
शिमला , ब्यूरो रिपोर्ट
इस वीकेंड पर भी हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पर्यटन काफी कम होगा। शहर के होटल अभी भी अग्रिम बुकिंग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में पर्यटन क्षेत्र में काम करने वाले लोग निराश हैं। शहर के कारोबारियों ने बताया कि पिछले वीकेंड पर बर्फबारी होने के बाद होटलों में पर्यटकों सहित ऑक्यूपेंसी बढ़ गई थी, लेकिन यह सप्ताह फिर से ऐसा ही हुआ है।
गुरुवार को भी शिमला के माल रोड और रिज मैदान पर पर्यटकों की कमी थी। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहेंद्र सेठ ने बताया कि इस वीकेंड के लिए शहर के होटलों में 10 से 15 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी है। वहीं, अग्रिम बुकिंग भी नहीं की जाती है। व्यापार इसलिए ठप हो गया है।
0 Comments