Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जोगिंद्रनगर से पालमपुर तक रविवार को सात घंटे ब्लैकआउट का एलान

                                                        सात घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के जोगिंद्रनगर और पालमपुर के मारंडा तक 17 मार्च यानी रविवार को सात घंटे ब्लैकआउट का एलान बस्सी विद्युत परियोजना प्रबंधन की ओर से किया गया है। ऐसे में जोगिंद्रनगर उपमंडल की द्रंग व विकास खंड चौंतड़ा की लगभग 50 से अधिक पंचायतों में बिजली का संकट बना रहेगा।

 मकरीड़ी, बस्सी, गवाली और बालकरूपी के 11 केवी के फीडर और 33 केवी बस्सी और मारंडा के सब स्टेशनों में भी मरम्मत कार्य के चलते बिजली आपूर्ति नहीं हो पाएगी। इससे दोनों ही जिलों के लाखों उपभोक्ताओं को बिजली के कार्य प्रभावित होंगे। रविवार को बस्सी परियोजना के आर ई. जितेंद्र कुमार ने बताया कि बिजली के मरम्मत कार्य के चलते 33 व 11 केवी के उपरोक्त फीडरों में बस्सी परियोजना से बिजली आपूर्ति नहीं हो पाएगी। बताया कि रविवार सुबह 9:30 बजे से सायं 6:00 बजे तक मरम्मत कार्य जारी रहेगा। इस दौरान शहरी क्षेत्र में शानन परियोजना के 400 केवी के फीडर से बिजली बहाल करवाने का प्रयास रहेगा लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में करीब सात घंटे ब्लैकआउट की स्थिति बनी रहेगी।





Post a Comment

0 Comments

ब्रह्मपुर के निकट दो झपट@मारों को किया गिर@फ्तार