Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है चिट्टे का कारोबार

                                                               चरस, चिट्टा के साथ तीन धरे

कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट 

नेशनल हाईवे तीन पर त्रैहण चौक और गड़सा में नाके के दौरान पुलिस ने नशे के साथ तीन आरोपियों को दबोचा है। पुलिस ने 1.306 किलोग्राम चरस और सात ग्राम चिट्टा बरामद किया है।1.306 किलोग्राम चरस के साथ पकड़े गए आरोपी कुल्लू जिले के हैं जबकि चिट्टा के साथ पकड़ा गया आरोपी हरियाणा का है। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शनिवार रात को पुलिस ने बड़ा भूईन में संजय ठाकुर (30) निवासी ग्रामंग-2, तहसील एवं जिला कुल्लू के कब्जे से 350 ग्राम चरस बरामद की।गड़सा में नाके के दौरान कुंद राम (38), निवासी गांव चिरपना, तहसील भुंतर के कब्जे से 956 ग्राम चरस बरामद की। वहीं भुंतर में ही त्रैहण चौक पर पुलिस ने साहिल सखूजा (35), निवासी हाउस नंबर 78, प्रीत नगर, जिला अंबाला, हरियाणा के कब्जे से 7.18 ग्राम चिट्टा बरामद किया। एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।






Post a Comment

0 Comments