Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्तींगरी हेलीपैड के किए दो मरीज को एयरलिफ्ट

                                                        दो मरीज को लाहौल के स्तींगरी हेलीपैड से एयरलिफ्ट किया गया

लाहौल-स्पीति, ब्यूरो रिपोर्ट

दो मरीजों को शनिवार को हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल से हवाई जहाज से निकाला गया। दोनों मरीजों को स्तींगरी हेलीपैड से लिफ्ट किया गया था। पिछले एक सप्ताह से मरीज अटल टनल रोहतांग में फंसे हुए थे। मरीजों ने बर्फ की कैद से निकलने के बाद राहत की सांस ली है। 


बिलिंग गांव का एक मरीज भी एयरलिफ्ट होगा। हालाँकि, गोहरमा गांव में कुल्लू रेफर किए गए मरीज को पांच दिन से सड़क बंद होने के कारण लिफ्ट नहीं किया जा सका है। मंडी जिले का एक युवा बर्फ में चलकर उत्तरी पोर्टल पहुंचा है।  उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि दो मरीजों को हेलीकॉप्टर से लिफ्ट किया गया है। उनका दावा था कि सड़कों की मरम्मत तेजी से हुई है। 







Post a Comment

0 Comments