पांच नए ट्रेड आईटीआई पतलीकूहल में शुरू होंगे
कुल्लू , ब्यूरो रिपोर्ट
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पतलीकूहल में पांच नए पाठ्यक्रम 2024-25 में शुरू होंगे। इनमें से प्रत्येक ट्रेड व्यावसायिक शिक्षा से जुड़ा होगा। युवा ट्रेड में सरल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। ट्रेड का समय तीन से पांच महीने होगा। युवा व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर स्वरोजगार कर सकेंगे।
ये ट्रेड कौशल विकास कार्यक्रम आईटीआई में शुरू होंगे और निगम की देखरेख में होंगे। युवा प्रशिक्षुओं को इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना चाहिए। सब व्यापार निशुल्क होगा। युवा लोग घर के आसपास प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।आईटीआई पतलीकूहल को कौशल विकास निगम ने पांच व्यावसायिक ट्रेड की अनुमति दी है।
युवा सीसीटीवी इंस्टॉलेशन तकनीशियन, लाइनमैन डिस्ट्रीब्यूशन, फोर व्हीलर सर्विस तकनीशियन, दो पहिया सर्विस तकनीशियन, सहायक बिजली मीटर रीडिंग बिलिंग और कैश कोलेक्टर कोर्स कर सकेंगे। इस पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए मनाली, नग्गर, पतलीकूहल, कटराईं, जगतसुख, सरसेई, रांगड़ी के युवाओं को कुल्लू की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
कौशल विकास निगम के जिला कुल्लू समन्वयक सुनील कुमार ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र में आईटीआई पतलीकूहल में पांच व्यावसायिक ट्रेड शुरू किए जाएंगे। ये व्यापार पूरी तरह से निशुल्क होगा।
0 Comments