बर्फबारी और बारिश ने भरमौर-पठानकोट हाईवे समेत छह रास्तों पर जाम लगा दिया, विद्युत सेवा ठप हो गई
चंबा , ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में बदले मौसम के चलते चंबा जिला के भरमौर, पांगी में हल्की बर्फबारी हुई और निचले इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई। इससे भरमौर-पठानकोट हाइवे समेत लगभग पांच सड़कों पर वाहनों की गति धीमी हो गई। वाहनों की रफ्तार थमते ही छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई।
रास्ते बंद होने से लोगों को अपने गंतव्यों की ओर निकलना मुश्किल हो गया। सूचना मिलने पर लोनिवि और हाईवे के कर्मचारियों की टीमों ने मौके पर पहुंचकर सड़क और मार्ग की मरम्मत शुरू की। वहीं, भारी बारिश के चलते पेड़ गिरने और ट्रांसफार्मर जलने से कई गांव अंधेरे में रहे। साथ ही उपायुक्त चंबा मुकेश रैप्सवाल ने बताया कि पटरी से उतरी सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए टीमें काम कर रही हैं। जल्द ही प्रणाली सुचारू हो जाएगी।
0 Comments