Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सब्जियों के दाम बढ़े

                                                   घीया, शिमला मिर्च , फूलगोभी के भी बढ़े दाम

काँगड़ा , ब्यूरो रिपोर्ट 

मौसम में आ रहे बदलाव के कारण धर्मशाला में सब्जियों की कीमतें बढ़ना शुरू हो गई हैं। बाजार में सब्जियों की कीमतें अब दोगुनी हो गई हैं। अब घीया 60 रुपये प्रति किलो मिलता है, जबकि पहले 30 रुपये प्रति किलो था। अब शिमला मिर्च 80 से 90 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि पहले 50 रुपये प्रति किलो मिलता था। 


अब 50 रुपये प्रति किलो फूलगोभी मिलती है, जबकि पहले 30 रुपये प्रति किलो मिलती थी। विक्रेता राकेश, साहिल, रघु और मुकेश के अनुसार बाहर से आ रही सब्जियां इसका मुख्य कारण हैं। विक्रेता ने बताया कि स्थानीय सब्जियां आजकल बहुत कम पैदा होती हैं। ज्यादातर सब्जियां पंजाब से आती हैं, इसलिए परिवहन अधिक खर्चीला होता है। इन सब्जियों के अलावा बाकी सब्जियों का मूल्य भी बढ़ा है। 


धर्मशाला की सरिता, पुष्पा, काजल, रेणु और अन्य गृहणियां भी सब्जियों की कीमतें बढ़ने से बहुत परेशान हैं।  उनका कहना था कि घर में हर दिन दो बार सब्जी बनती है, लेकिन सब्जियों की कीमत दोगुनी होने से उन्हें सोच समझकर सब्जी खरीदनी पड़ी है। न केवल गृहणियों, बल्कि बाहर रहने वाले लोगों को भी सब्जियों की महंगाई से नुकसान हो रहा है।



Post a Comment

0 Comments