15 मार्च से बाबा बालक नाथ मंदिर में शुरू होने है चैत्र मेले
हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
तीन दिन से लगातार हो रही बारिश का प्रभाव अब मंदिरों में भी दिखने लगा है। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में शनिवार और रविवार को महज पांच हजार श्रद्धालु ही पहुंचे। पूर्व में मौसम साफ होने पर 10 से 20 हजार की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचते थे लेकिन अब मौसम खराब होने से बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की आवक में कमी दर्ज की गई है।
हालांकि, इससे पूर्व चैत्र मेलों से पूर्व पंजाब सहित अन्य राज्यों से श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने और मेले की तैयारियों में श्रमदान करने पहुंचते थे लेकिन इस बार मौसम साफ न होने के कारण श्रद्धालुओं को मंदिर तक आने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वहीं, 15 मार्च से बाबा बालक नाथ मंदिर में चैत्र माह मेले शुरू होने वाले हैं। मेलों के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां चली हुई हैं। मंदिर न्यास की ओर से जगह-जगह मरम्मत और निर्माण कार्य भी बारिश से प्रभावित हो रहे हैं। अक्सर चैत्र मेलों के शुरू होने से पूर्व ही हजारों श्रद्धालु मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते थे लेकिन इस बार बारिश के खलल के कारण मंदिर में रौनक कम है। एक दो जत्थों के अंतराल में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। इस बारे में बाबा बालक नाथ मंदिर अधिकारी धर्मपाल नेगी ने कहा कि बारिश के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है। मंदिर में शनिवार और रविवार को 5000 के करीब श्रद्धालु पहुंचे थे। अक्सर आम दिनों में 15 से 20 हजार के करीब श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं।
0 Comments