पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कंगना रनौत से मुलाकात की, मंडी से टिकट मिलने पर बधाई दी
मंडी, ब्यूरो रिपोर्ट
रविवार को मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी कंगना रनौत ने पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान, कंगना ने पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
उन्हें टिकट मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने बधाई दी। दोनों ने आगे के प्रचार अभियान की रणनीति पर चर्चा की। स्थानीय विधायक दलीप ठाकुर भी इस दौरान उनके साथ रहे। भाजपा प्रत्याशी कंगना ने नुक्कड़ सभाओं के साथ धरातल पर चुनावी प्रचार शुरू किया।
वे पौंटा, फतेहपुर, अप्पर बरोट, ठाणा, गोपालपुर और हरिबैहना में लोगों से बातचीत की। भाजपा संगठन का पूरा सहयोग कंगना को मिल रहा है। विज्ञापन के दौरान कंगना ने अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ दिए।
0 Comments