विभाग में नौ अधिकारियों की ट्रांसफर, पांच को मिली तैनाती
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में फिर फेरबदल करते हुए एचपीएस कैडर के नौ पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। इसके अलावा तैनाती का इंतजार कर रहे पांच पुलिस अधिकारियों को भी तैनाती दी है। पुलिस अधिकारियों के तबादला और तैनाती के आदेश प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने जारी किए हैं।
प्रदेश सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार तैनाती का इंतजार कर रहे एसपी निश्चित सिंह नेगी को कमांडेंट होमगार्ड कुल्लू, एसपी विनोद कुमार को कमांडेंट होमगार्ड चंबा, एसपी भूपेंद्र सिंह नेगी को एसपी सिक्योरिटी सीआईडी शिमला, एएसपी आशीष शर्मा को एएसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला और एएसपी रमेश कुमार को एएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स शिमला तैनात किया गया है। इसके अलावा एएसपी फस्ट आईआरबीएन बनगढ़ अमित शर्मा-1 को एएसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो सिरमौर लगाया गया है।
वहीं, स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो सोलन की एएसपी श्वेता को थर्ड आईआरबीएन पंडोह का एएसपी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो सिरमौर के एएसपी तरनजीत सिंह को फस्र्ट आईआरबीएन बनगढ़ का एएसपी लगाया है। डीएसपी ट्रेनिंग कॉलेज पीटीसी डरोह कुलदीप कुमार अब स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो सोलन के डीएसपी होंगे। डीएसपी ट्रेनिंग कॉलेज पीटीसी डरोह के डीएसपी रामप्रसाद जसवाल को डीएसपी ज्वालामुखी, डीएसपी इंटेलिजेंस शिमला कमल किशोर-2 को डीएसपी स्टाफ अधिकारी आईजीपी एसआर शिमला लगाया है।
0 Comments