Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शमलेच के समीप कालका-शिमला एनएच पर गिरी चट्टानें

                                                    कालका-शिमला एनएच पर शमलेच के समीप एक चट्टान गिरने से रास्ता बंद हो गया; इस मार्ग को डावर्ट कर दिया है 

शिमला , ब्यूरो रिपोर्ट   

कालका शिमला नेशनल हाईवे पांच पर बड़ोग बायपास के निजी होटल के पास सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरी। इससे कुमारहट्टी से सोलन की ओर वाहनों की आवाजाही बायपास पर बंद हो गई है। इन वाहनों को कुमारहट्टी-बड़ोग-सोलन राजमार्ग से हटाया गया है। 


7:30 बजे भूस्खलन हुआ था। गनीमत यह रही कि पत्थर गिरने के दौरान सड़क पर कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। इससे भी बड़ी दुर्घटना होने से बच गया है। वाहनों के मौके पर पहुंचने पर उन्हें सड़क बंद लगी। इससे मौके पर जाम भी हुआ। कई चालकों को वापस आना पड़ा और फिर कुमारहट्टी-बड़ोग-सोलन सड़क से सोलन जाना पड़ा। 


इससे कई किलोमीटर वापस आए चालक। वहीं लोगों ने भूस्खलन की सूचना पुलिस को दी। पुलिस बल मौके पर पहुंचा। साथ ही फोरलेन बनाने वाली कंपनी को भूस्खलन की सूचना दी गई और बायपास पर चट्टानों को हटाने के बाद आवागमन को फिर से शुरू करने के लिए कहा गया।



Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी