अब जिले के बागवान जेब में सेब भरेंगे
काँगड़ा, ब्यूरो रिपोर्ट
ऊपरी हिमाचल के बाद, अब जिला कांगड़ा में भी सेब की ओर बागवानों का रुझान बढ़ने लगा है। अब तक जिले में बागवानी विभाग ने कम दरों पर 9,000 से अधिक फलदार पौधे बांटे हैं। इनमें से 6000 पौधे सेब के लिए बागवानों ने खरीदे हैं।
इससे साफ पता चलता है कि जिले में बागवानों में सेब की ओर भी रुझान बढ़ने लगा है। विभाग की मानें तो इसके अलावा नाशपाती, अनार, अखरोट, प्लम, कीवी और खुमानी के फलदार पौधे भी कम दरों पर बागवानों को वितरित किए गए हैं।
0 Comments