Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कब सा लेगा मौसम करवत , कब खिलेगी धूप

                            इस दिन से मौसम साफ रहने की उम्मीद है, क्योंकि लाहौल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और शीतलहर बढ़ी हैं।

शिमला , ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश की चोटियों ने एक बार फिर सफेद बर्फ की चादर ओढ़ ली है। पिछले तीन दिनों से जिला लाहौल-स्पीति व कुल्लू में मौसम अस्थिर रहा है। बुधवार को लाहौल की ऊंचाई पर हिमपात हुआ है। जबकि मनाली और कुल्लू के निचले इलाकों में मौसम अच्छा नहीं है। 


तापमान फिर से गिर गया है। मनाली-केलांग रोड पर, हालांकि, फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है। वहीं, फ्लावरिंग सीजन से पहले मौसम बिगड़ने से बागवान चिंतित हैं। शिमला भी बादलों से घिरा हुआ है। आज मौसम विज्ञान केंद्र ने कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की आशंका व्यक्त की है। 


14 मार्च को भी मौसम खराब हो सकता है कुछ जगहों पर। साथ ही, 15 मार्च से 18 मार्च तक राज्य में मौसम साफ रहेगा। 19 को मौसम फिर से बिगड़ सकता है कुछ स्थानों पर।



 

 

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक