Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल मे चार दिनों तक बारिश-बर्फबारी के आसार

                                    चार दिनों तक बारिश-बर्फबारी के आसार, हिमाचल में मौसम फिर बिगड़ेगा

शिमला , ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश में दो दिनों तक साफ रहने के बाद मौसम फिर से खराब होने की संभावना है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि 10 व 12 मार्च की रात से दो ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इससे राज्य के कई हिस्सों में चार दिनों तक बारिश-बर्फबारी की उम्मीद है। 


10 मार्च को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रह सकता है। 11 से 14 मार्च तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। वहीं, मैदानी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। वर्तमान में, कुछ क्षेत्रों में अंधड़ और बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं, आज राजधानी शिमला सहित अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ है। 


लोगों को ठंड से राहत मिली है क्योंकि धूप खिली है। यही नहीं, पिछले दिनों राज्य में हुए बर्फबारी के कारण शुक्रवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य में चार नेशनल हाईवे और 374 सड़कें यातायात के लिए बंद थीं। इसके अतिरिक्त, 405 बिजली ट्रांसफार्मर और 16 पेयजल आपूर्ति योजनाएं अभी भी प्रभावित हैं। लाहौल-स्पीति में 285 सड़कें सबसे अधिक ठप हैं। 










Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी