आज जिले में शराब ठेकों की नीलामी, आधार मूल्य करीब 40 करोड़ रुपये बढ़ा
मंडी , ब्यूरो रिपोर्ट
जिला परिषद हॉल मंडी में मंगलवार को जिले के सात शराब ठेकों की नीलामी होगी। इस बार आधार मूल्य में लगभग 40 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी। इस बार, सभी सात यूनिट का कुल आधार मूल्य 181.63 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। हर इकाई को बोली मिलेगी, फिर टेंडर खुलेंगे।
दोनों में से जिसमें अधिक रकम होगी, उसे यूनिट कहा जाएगा। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने इन इकाइयों की नीलामी और टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। नीलामी सुबह 10:30 बजे जिला परिषद हॉल में होगी। टेंडर यूनिट वाइज बोली खत्म होने के बाद खोले जाएंगे। मंडी यूनिट का आधार मूल्य 41.22 करोड़ रुपये है। इस शाखा में 83 शराब ठेके हैं। ऐसा ही सुंदरनगर यूनिट का आधार मूल्य 31.26 रुपये है।
इस यूनिट में 61 शराब ठेके हैं। नेरचौक यूनिट का आधार मूल्य 30.14 करोड़ है। इसके अंतर्गत 57 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। 50 शराब ठेकों वाली करसोग यूनिट का न्यूनतम मूल्य 22.59 करोड़ रुपये है। साथ ही, 40ठेकों वाली सरकाघाट यूनिट का आधार मूल्य 21.82 करोड़ रुपये है। जोगिंद्रनगर यूनिट के पास 19.45 करोड़ रुपये की कमी है। इसके तहत 44 शराब स्टोर हैं। 32 शराब ठेकों वाली धर्मपुर यूनिट का आधार मूल्य 15.09 करोड़ रुपये है।
उधर, राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उपायुक्त मनोज डोगरा ने बताया कि पहले यूनिट पर चर्चा होगी। टेंडर बाद में खोले जाएंगे। दोनों में से जिसकी रकम अधिक होगी, उसका नाम यूनिट होगा। प्रशासन नीलामी और टेंडर करेगा। इसमें पूरी तरह से पारदर्शिता होगी।
0 Comments