143 करोड़ रुपये में 125 बीबीएन शराब की दुकानें बेची गईं
सोलन , ब्यूरो रिपोर्ट
जिलाधीश मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में वीरवार को झाड़माजरी स्थित बीबीएनआईए के सभागार में शराब की 125 दुकानों की नीलामी हुई। 143.37 करोड़ रुपये का आबकारी राजस्व विभाग ने प्राप्त किया। पिछले वर्ष इसी तरह का राजस्व 126.53 करोड़ रुपये था।
इस वर्ष आबकारी राजस्व में 13.43% की बढ़ोतरी हुई और 16.84 करोड़ रुपये अधिक कमाए गए। सर्वप्रथम नालागढ़ यूनिट की 53 दुकानों की सरकारी कीमत 37.47 करोड़ रुपये पर बोली व निविदा आमंत्रित की गई। खेमचंद ने नालागढ़ यूनिट को 43.75 करोड़ रुपये की सर्वोच्च निविदा दी।
इस यूनिट से सरकार को 16.75% की दर से 6.28 करोड़ अधिक राजस्व मिला। ब्रोटीवाला यूनिट में 14 शराब की दुकानों की सरकारी कीमत 15.43 करोड़ रुपये थी। लेखराम यूनिट ने सबसे बड़ी निविदा 18.15 करोड़ रुपये देकर अपने नाम की। इस यूनिट से सरकार को 17.56 प्रतिशत की दर से 2.71 करोड़ अधिक राजस्व मिला।
साईं रोड यूनिट में दो दर्जन शराब दुकानें हैं। इस संस्थान की सरकारी लागत 26.35 करोड़ रुपये थी। भूपिंद्र कौर ने 30.31 करोड़ की सबसे बड़ी निविदा देकर इसे जीता। 15 प्रतिशत की दर से इस यूनिट से सरकार को 3.93 करोड़ अधिक राजस्व मिला। स्वराज माजरा यूनिट में 16 शराब दुकानें थीं। इस संस्थान को सरकार ने 20.13 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
यह इकाई हंसराज मेहता ने 23.16 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी निविदा देकर अपने नाम की। इस यूनिट से सरकार को 15.05 प्रतिशत की दर से 3.3 करोड़ अधिक राजस्व मिला। किशनपुरा यूनिट में 22 शराब दुकानों का मूल्य 27.13 करोड़ रुपये था। गुरमेल सिंह यूनिट ने 28 करोड़ की सबसे बड़ी बोली देकर अपने नाम की। 3.20 प्रतिशत की दर से इस यूनिट से सरकार को 87 लाख अधिक राजस्व मिला। उप आयुक्त राज्यकर व आबकारी विभाग जिला बीबीएन एसडी शर्मा ने कहा कि टीम ने हितधारकों और भावना को एकजुट करके इस कामयाबी को हासिल किया।
0 Comments