12,829 विद्यार्थी 371 केंद्रों पर परीक्षा देंगे
कुल्लू , ब्यूरो रिपोर्ट
शुक्रवार से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं और 10वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू होंगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी प्रबंध किए हैं। ऐसा करने वालों को पकड़ने के लिए भी कड़े प्रबंध होंगे। कुल मिलाकर जिले में 371 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
जिले में 12वीं कक्षा में 10680 सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों और 2149 निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को मिलाकर 12,829 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। जबकि सरकारी स्कूलों से 10615 विद्यार्थियों और निजी स्कूलों से 3071 विद्यार्थियों को मिलाकर 13686 विद्यार्थी दसवीं की परीक्षा में भाग लेंगे।
1 मार्च को दसवीं का पहला पेपर अंग्रेजी का होगा, और 2 मार्च को दसवीं का पहला पेपर गणित का होगा। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों पर नजर रखने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए पंद्रह मिनट पहले आना होगा। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी होगी। परीक्षा केंद्र में चल रही परीक्षा की रिकॉर्डिंग भी छापामारी दल चेक सकते हैं।
ऐसे में तीसरी आंख का पहरा भी नकलचियों को रोकेगा। शिक्षा उपनिदेशक अमरनाथ ने बताया कि जिले में 371 परीक्षा सेंटरों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षाओं के संबंध में भी शिक्षकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।
0 Comments