Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच का पहला दिन: 10 फीसदी दर्शकों के साथ शुरू

                                            भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच का पहला दिन 10 प्रतिशत दर्शकों के साथ शुरू हुआ

काँगड़ा , ब्यूरो रिपोर्ट 

भारत-इंग्लैंड की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच गुरुवार को कन्या पूजन के साथ धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुआ। दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में दस प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति में खेलने उतरे। सुबह साढ़े आठ बजे से दर्शक स्टेडियम में प्रवेश के लिए कतारों में खड़े हो गए थे। 


इंग्लैंड की टीम ने वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। वहीं भारत के देवदत्त पडिक्कल ने धर्मशाला स्टेडियम से अपना टेस्ट करियर शुरू किया। उन्हें भारतीय कैप पहनाकर रोहित शर्मा ने उनका टेस्ट टीम में स्वागत किया। पहले दिन का खेल शुरू होने के समय आसमान पर हल्के बादल छाए हुए थे, बीच बीच में धूप भी निकल रही थी। 


स्टेडियम के पैवेलियन स्टैंड पर अधिक दर्शक थे, जबकि अन्य स्टैंडों पर कम ही लोग थे। वहीं, स्टेडियम के बाहर पुलिस की सुरक्षा कड़ी है और हर दर्शक को पूरी जांच के बाद ही प्रवेश मिलता है।





Post a Comment

0 Comments