अग्निकांड में करीब तीन लाख रुपये के नुकसान का अनुमान
चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट
हरिपुर गांव में एक मकान में आग भड़कने से अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। यह मकान मोहित चड्ढा पुत्र महेश चड्ढा का था।अग्निकांड में करीब तीन लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। कमरे से धुएं की लपटें उठती देखकर परिवार के सदस्य बाहर की ओर से भागे। परिवार के लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर जुट गए। उन्होंने तुरंत अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पाकर पंचायत प्रतिनिधि और संबंधित क्षेत्रीय पटवारी भी मौके पर पहुंचे। पटवारी ने अपनी रिपोर्ट बनाकर आलाधिकारियों को भेज दी है।
रविवार रात को मोहित दूसरे कमरे में सो रहे थे। परिवार के सदस्य अन्य कमरों में थे। अचानक एक कमरे के भीतर से गंध आनी शुरू हो गई। देखते ही देखते कमरे से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। परिवार के सदस्य आंगन में आ गए। इस दौरान मकान से उठने वाली धुएं की लपटों को देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग के जवानों ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। अग्निकांड में कमरे के अंदर रखा सामान जल गया है। इसमें डबल बेडबॉक्स, रजाइयां, गद्दे, बेडबॉक्स के अंदर रखा सामान और एलईडी समेत बिजली उपकरण प्रेस, हीटर, ब्लोर, खिड़की-दरवाजे, टेबल, कुर्सियां इत्यादि पूरी तरह जल गए हैं। प्रभवित को तीन लाख के करीब नुकसान हुआ है।उधर, सब फायर ऑफिसर राजेश ठाकुर ने बताया कि हरिपुर में कमरे में आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारी वाहन लेकर तुरंत रवाना हो गए। जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया है। प्रभावित को करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
0 Comments