एनसीसी ए-प्रमाण पत्र के लिए 228 कैडेट्स ने दी परीक्षा
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाईं में एनसीसी कैडेट्स ने ए-प्रमाण पत्र परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में नौ विद्यालयों बाथू टिपरी, कोटला बेहड़, संसारपुर टैरेस, भरवाईं, ढलियारा, गरली, परागपुर, अंबोटा और सुधा मॉडल स्कूल अंब से कुल 228 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। इस दौरान वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाईं के कैडेट्स का प्रायोगिक टेस्ट भी लिया गया।
छठी एनसीसी स्वतंत्र कंपनी ऊना के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल राजेंद्र सैनी के निर्देशानुसार यह परीक्षा करवाई गई। परीक्षा का संचालन सूबेदार सुनील सिंह, हवलदार संजीव कुमार, फर्स्ट ऑफिसर विजय कुमार, विवेकानंद, सुरेश कुमार, सेकंड ऑफिसर सुनील कुमार, ललित मोहन, दीपक धीमान आदि किया। इस मौके पर स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा के अलावा मुकेश कुमार, सुरिंद्र कुमार, राजीव कौशल, राजीव शर्मा, मनोज कुमार, सुनील कुमार, कृष्ण चंद, सुनील कुमार और इंदु बाला विशेष रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments