Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

टांका करते पकड़ने वाले चालक को रूट से हटाया गया

                                296 रुपये का टांका लगाते पकड़े गए चालक को रूट से हटाया

हमीरपुर, ब्यूरो रिपोर्ट 

हमीरपुर चआरटीसी डिपो के दिल्ली संधोल बस रूट पर टांका लगाते हुए पकड़े गए चालक को रूट से बाहर निकाला गया है। सोमवार को, निगम के चंडीगढ़ निरीक्षण दस्ते की एक टीम ने परिचालक को 296 रुपये का टांका लगाते धरा है। बस में ले जा रहे सामान का टिकट चालक ने नहीं काटा था। 


इसलिए इस परिचालक को अब रूट से हटा दिया गया है। दिल्ली संधोल बस का चालक सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट निरीक्षण दस्ते से मिलने के बाद परिचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी। कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। हालाँकि, परिचालक को रूट से निकालकर डिपो में रखा गया है। 


हमीरपुर डिपो के निरीक्षण दस्ते ने कुछ दिन पहले सुजानपुर में एक परिचालक को टांका लगाते हुए गिरफ्तार किया था। 70 रुपये का टांका लगाने पर इस चालक को भी कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। दोनों परिचालक अनुबंध के तहत सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। ऐसे में निगम आगे की कार्रवाई नोटिस का जवाब मिलने के बाद ही करेगा। हमीरपुर एचआरटीसी डिपो के डिप्टी डीएम राजकुमार पाठक ने कहा कि चंडीगढ़ निरीक्षण दस्ते की रिपोर्ट मिलने के बाद परिचालक को नोटिस भेजा जाएगा। फिर भी, परिचालक को रूट से निकाला गया है।











Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक