त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि पिंकू राम अधिवक्ता चालान के निपटारे हेतु पुलिस थाने में गया था
बैजनाथ,ब्यूरो रिपोर्ट
जिला कांग्रेस कमेटी जिला कांगड़ा के उपाध्यक्ष व हिमाचल गद्दी सामुदाय विकास समिति शिमला के पूर्व महासचिव त्रिलोक सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू जी से पालमपुर पुलिस थाने में गद्दी सामुदाय से सम्बन्धित अधिवक्ता पिंकू राम से थानाध्यक्ष पालमपुर तथा अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के लिए उक्त कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित किए जाने की मांग की है।
त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि पिंकू राम अधिवक्ता चालान के निपटारे हेतु पुलिस थाने में गया था और बहां न केवल पिंकू राम को जातिसूचक शव्द कहे बल्कि थप्पड़ भी मारे और किसी को न बताने के लिए धमकाया भी। त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि उक्त कर्मचारियों के व्यवहार से सामुदाय के लाखों लोगों की भावनाओं और स्भाविमान को ठेस पहुंची है। त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि कानून के रखवाले पुलिस कर्मी ही कानून की अवमानना और उल्लघंन करेंगे तो इन्हें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं। अतः उक्त थानाध्यक्ष व अन्य कर्मचारियों को निलंबित करके इनके खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत एफ. आई.आर.दर्ज करके मुकदमा चलाया जाना चाहिए।
0 Comments