अब जल्द ही इन घोटालो में होंगी गिफ्तारिया
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
कुल्लू के सुल्तानपुर डाकघर में हुए 36.30 लाख रुपये के घपले में उप पोस्टमास्टर और अन्य को पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय शिमला बुलाया गया है। इस घपले में जल्द ही गिरफ्तारियां होंगी। अब तक सीबीआई ने आरोपी महिला के घर में दबिश देकर दो लाख रुपये की नकदी सहित कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं। सीबीआई की ओर से इन दस्तावेजों की जांच जारी है।
सीबीआई से जड़े सूत्रों के अनुसार जब ये खेल चल रहा था, तो उस समय अन्य कर्मचारी और अधिकारी कहां थे।ऐसे में इन कर्मचारी और अधिकारियों से भी पूछताछ होगी। अभी तक जांच में पाया गया है कि सुल्तानपुर डाकघर में बचत खातों के साथ अलग-अलग स्कीमों में करीब 6,000 खाताधारक हैं। इसमें अभी तक 3,000 की खातों से जुड़ी पासबुक की जांच हो पाई है। ऐसे में सभी खातों की जांच करने में समय लगेगा। डाकखाने से लाखों की राशि गबन करने पर खाताधारकों में हड़कंप मचा हुआ है। सीबीआई का यह भी मानना है कि इस मामले में और लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है।
0 Comments