Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

करोना योद्धा समाजसेवी बाबा त्रिलोक नाथ को राजधानी शिमला में मिला देवभूमि अचीवर अवॉर्ड

 बाबा त्रिलोक नाथ समाज में अपने सोसल मीडिया परिवार को साथ लेकर समाज में अच्छे कार्य कर रहे हैं 

जिया,रिपोर्ट नेहा धीमान 

बाबा त्रिलोक नाथ करोना योद्धा समाजसेवी बाबा त्रिलोक नाथ को राजधानी शिमला में मिला देवभूमि अचीवर अवॉर्ड सम्मान शिमला के सांसद सुरेश कश्यप जी के हाथों हुए सम्मानित विशाल इवेंट गुरु बोलेगा हिमाचल के माध्यम से हुआ अवॉर्ड समारोह। 

बताते चले कि बाबा त्रिलोक नाथ समाज में अपने सोसल मीडिया परिवार को साथ लेकर समाज में अच्छे कार्य कर रहे हैं और अपनी ड्यूटी के साथ साथ समाज की भलाई के कार्य भी ईमानदारी और सच्ची लगन से कर रहे हैं बाबा त्रिलोक नाथ जी बताते हैं कि मुझे समाज में रहकर अच्छे कार्य करने है और सबको साथ लेकर सबसे अच्छे कार्य करवाने हैं इससे पहले भी बाबा त्रिलोक नाथ को फिल्म अभिनेत्री जयप्रदा रिमी सेन दीप सिखा नागपाल हिमाचल प्रदेश के राज्य पाल डीसी कांगड़ा पालमपुर के एसडीएम और कई संस्थाएं भी कर चुकी है सम्मानित। 





Post a Comment

0 Comments