Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एसपीयू में शामिल होने का एक और मौका विद्यार्थियों को

                            एसपीयू में पंजीकरण के लिए विद्यार्थियों को एक और मौका,जानें अंतिम तिथि

काँगड़ा , हिमाचल 

विवि के परीक्षा नियंत्रक ई. सुनील वर्मा ने कहा कि पंजीकरण फार्म जमा करने के लिए विद्यार्थियों को सूचित किया है। समय पर फार्म जमा करवाएं, ताकि कोई भी दिक्कतें पेश न आएं।सरदार पटेल विवि मंडी ने अपने अधीन आने वाले विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को पंजीकरण करवाने का एक और मौका दिया है। इससे करीब एक हजार छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिली है। 


छात्र-छात्राएं पंजीकरण फार्म 19 फरवरी दोपहर 12 बजे तक जमा करवा सकते हैं। विवि के मुताबिक पंजीकरण फार्म में विसंगतियों के चलते करीब एक हजार फार्म रिजेक्ट हुए थे। इसके चलते उनका पंजीकरण नहीं हो पाया था, लेकिन अब उन्हें विवि ने एक और मौका दिया है। यह फार्म विभिन्न कारणों से अस्वीकृत हुए थे, लेकिन अब वे पंजीकरण फार्म दोबारा जमा करवा सकते हैं। 


छात्र-छात्राएं विसंगतियों को दूर करके इन्हें दोबारा जमा करवा सकते हैं। पंजीकरण यूजी, पीजी और सेमेस्टर पाठ्यक्रम के लिए होगा। वहीं, विश्वविद्यालय ने जिन कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को पंजीकरण के लिए यह विशेष मौका दिया है, उनमें अभिलाषी कॉलेज एजुकेशन नेरचौक, राजकीय कॉलेज हरिपुर, राजकीय कॉलेज जोगिंद्रनगर, राजकीय कॉलेज करसोग, राजकीय कॉलेज कुल्लू, हिमालयन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, करिश्मा कॉलेज ऑफ एजुकेशन नेरचौक, लॉर्ड बुद्धा कॉलेज ऑफ एजुकेशन सरकाघाट, महाराजा लक्ष्मण सिंह मेमोरियल कॉलेज सुंदरनगर, मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नोबल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रामेश्वरी टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भुंतर, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी कैंपस, वल्लभ कॉलेज मंडी, विजय इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन आदि शामिल हैं। 



इसके अलावा राजकीय कॉलेज द्रंग नारला, राजकीय कॉलेज बासा गोहर, राजकीय कॉलेज पनारसा के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इस बारे में विवि के परीक्षा नियंत्रक ई. सुनील वर्मा ने कहा कि पंजीकरण फार्म जमा करने के लिए विद्यार्थियों को सूचित किया है। समय पर फार्म जमा करवाएं, ताकि कोई भी दिक्कतें पेश न आएं।


Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक