Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल प्रदेश में चार दिन भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी

                                          हिमाचल में चार दिन भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश में चार दिन भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से गुरुवार को जारी पूर्वानुमान के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 17 फरवरी की शाम से सक्रिय होने की संभावना है।  इसके प्रभाव से राज्य कई भागों में 18 से 21 फरवरी भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना है। विभाग की ओर से इन चार दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार 17 से 21 फरवरी रात तक राज्य के मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 

जबकि मध्य और ऊंची पहाड़ियों में बारिश-बर्फबारी होगी। इस अवधि के दौरान मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों कांगड़ा, कुल्लू, चंबा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सिरमौर व मंडी के कई इलाकों में भारी बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।  वहीं, मैदानी और मध्य पहाड़ी कुछ स्थानों पर अंधड़ और बिजली चमकने के साथ छिटपुट स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है। इस अवधि के दौरान औसत अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है। भारी बारिश-बर्फबारी की स्थित में पर्यटकों व स्थानीय लोगों को बर्फबारी व भूस्खलन के प्रति संवेदनशील स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है। साथ की मौसम के संबंध में जारी की गई किसी भी यातायात सलाह का पालन करने, संबंधित विभागों द्वारा जारी सलाह और दिशा-निर्देशों का पालन करने और अपने गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले मार्ग पर यातायात जाम की जांच करने की सलाह दी गई है। 





Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक