एयरपोर्ट विस्तार के विरोध में बंद रहेगा गगल बाजार
काँगड़ा, हिमाचल
कांगड़ा हवाई अड्डा के विस्तारीकरण के विरोध में गगल व्यापार मंडल और कई पंचायतों के लोगों ने 27 फरवरी को गगल की पूरी दुकान को बंद करने और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री सुक्खविंद्र सिंह सुक्खू, टूरिज्म मंत्री और उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा को इस संबंध में पत्र भेजा गया है. गगल व्यापार मंडल के प्रधान देवेंद्र कोली ने इस संबंध में पत्र भेजा है।
कांगड़ा हवाई अड्डा का विस्तारीकरण बहुत से घरों, दुकानों और उद्योगों को परेशान कर रहा है, जो कतई अनुकूल नहीं है। हमारी कुछ मांगें सरकार से हैं कि वह या तो एयरपोर्ट के विस्तार को पूरा करे या इसे बंद कर दे। हमें एयरपोर्ट को बढ़ाने से कोई परहेज नहीं है. अगर सरकार कांगड़ा को टूरिस्ट हब बनाकर विकसित करना चाहती है, तो गगल एयरपोर्ट को बनाकर लोगों को स्थानांतरित करना भी सरकार की जिम्मेदारी है।
0 Comments