दिल्ली के लिए 10 रूटों पर नहीं दौड़ीं एचआरटीसी बसें
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
किसान आंदोलन के चलते वीरवार को एचआरटीसी मंडल धर्मशाला के दिल्ली के लिए 10 रूट ठप रहे। इसके अलावा सात रूट क्लब किए हैं, जबकि छह अन्य रूट चंडीगढ़, धर्मपुर और ऊना आदि तक सीमित किए गए हैं। जानकारी के अनुसार दिल्ली रूट पर जा रही धर्मशाला मंडल की बसों को करीब 60 किलोमीटर अधिक सफर पड़ रहा है।
एचआरटीसी धर्मशाला के डीएम पंकज चड्डा ने बताया कि आरएम दिल्ली भी पूरा जायजा ले रहे हैं कि कितने यात्री हैं, जो कि दिल्ली से आने वाले हैं। दिल्ली से आने वाली बसें एनएच-44 से होते हुए पानीपत और करनाल होते हुए आ रही हैं।निगम के पास वैकल्पिक रोड हैं, जिसके माध्यम से यात्रियों को दिल्ली से लाया जा रहा है और दिल्ली पहुंचाया भी जा रहा है।
वीरवार को चंबा से एक वोल्वो, धर्मशाला से डीलक्स बस, पालमपुर से दो साधारण बसें और नगरोटा बगवां से एक वोल्वो बस दिल्ली के लिए रवाना की गई। किसान आंदोलन की वजह से एचआरटीसी मंडल धर्मशाला को कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जाएगा। बुधवार को निदेशालय के निर्देशों के अनुसार 11 रूट बंद रहे थे, जबकि आठ को चंडीगढ़, ऊना और धर्मपुर तक भेजा गया और नौ रूटों को क्लब कर चलाया गया था।
0 Comments