कॉलेज प्रबंधन की अनदेखी से मरीजों को असुविधा हो रही है
हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
डॉ. राधाकृष्णन मेेडिकल कॉलेज हमीरपुर में एक तरफ मरीजों के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है तो दूसरी ओर कुर्सियों के सेट इधर उधर फेंके हुए हैं। अगर इन कुर्सियों के सेटों की समय रहते मरम्मत करवा दी गई होती तो शायद मरीजों के साथ आए तीमारदार धरातल पर बैठने को मजबूर नहीं होते।
कई वार्डों, ओपीडी के बाहर मरीज रोजाना खड़े रहते हैं। गर्भवती महिलाएं भी खड़ी रहती हैं लेकिन बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है। कॉलेज प्रबंधन की अनदेखी से मरीजों को असुविधा हो रही है।ऐसा ही कुछ हाल व्हील चेयर का भी है। आपातकाल वार्ड में आए मरीजों को भी व्हील चेयर नहीं मिल का रही है। कई चेयरों के टायर टूटे हैं, इनकी समय पर मरम्मत नहीं करवाई गई है। ऐसे में अब मरीजों को दिक्कत हो रही है। मरीजों कश्मीर, शमशेर, प्रतीक, रोशन, हेमराज, मीना, सीता, विद्या, लता आदि ने कहा कि यहां पर बैठने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। इस बारे में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रमेश भारती ने कहा कि मरम्मत कार्य समय-समय पर करवाया जाता है।
0 Comments