सुबाथू-धर्मपुर सड़क पर तीन दिन नहीं होगी वाहनों की आवाजाही
सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट
सुबाथू-धर्मपुर सड़क पर सुबाथू-नयानगर के बीच क्षतिग्रस्त हिस्से को ठीक करने का कार्य शुरू हो गया है। इसके चलते सड़क पर तीन दिन तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।केवल आपातकाल में चलने वाले वाहनों के लिए यह सड़क बंद नहीं रहेगी। इसके लिए संबंधित अथॉरिटी की ओर तीन दिन तक सड़क को बंद रखने के फरमान जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार 25 से 28 जनवरी तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
अब सुबाथू से धर्मपुर-चंडीगढ़ जाने के लिए वाहनों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना पड़ेगा। पहला वैकल्पिक मार्ग वाया कैंची मोड़ है तो दूसरा सोलन से होते हुए धर्मपुर को जाना पड़ेगा। इससे लोगों को अतिरिक्त किलोमीटर तय करने पड़ेंगे।गौर रहे कि बीते वर्ष हुई आपदा में सुबाथू में सड़क पर बड़ा हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद काफी समय तक यह मार्ग वाहनों के आवाजाही के लिए बंद भी रहा था। लेकिन सेना ने जनता की सुविधा के लिए इस मार्ग को खोल दिया था। वीरवार से इस मार्ग को मरम्मत कार्य के लिए 28 जनवरी तक बंद किया गया है।
0 Comments